अपना यूएएन नंबर कैसे निकाले ? ||  How To Know Your UAN Number 

How To Know UAN Number




अपने पीएफ ( PF ) अकाउंट में जमा धनराशि को देखने, तथा पीएफ निकालने के लिए यूएएन नंबर की आवश्यकता होती है । बिना यूएएन नंबर कोई भी व्यक्ति अपने पीएफ अकाउंट ( PF Account) में जमा धनराशि ( Account ) को ना तो देख सकता है, और न ही निकाल ( Withdraw ) सकता है। यदि आपको भी अपना यूएएन नंबर नहीं पता, और यदि अगर आप अपना यूएएन नंबर भूल गए हैं तो आज के इस लेख को आप जरूर पढ़िए, क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपना यूएएन नंबर कैसे निकाल सकते हैं।


यूएएन नंबर ( UAN Number ) क्या है ?



यूएएन नंबर  ( UAN Number) 12 डिजिट का एक नंबर होता है, जोकि ईपीएफओ EPFO (Employee Provident Fund Organization ) के द्वारा पीएफ खाताधारकों को दिया जाता है, यूएएन नंबर की फुल फॉर्म यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ( Universal Account Number ) होती है।



अपना यूएएन नंबर कैसे पता करें?


यदि आप अपना यूएएन नंबर नहीं जानते, या फिर अगर आप अपना यूएएन नंबर भूल गए हैं तो चिंता की कोई भी बात नहीं है, क्योंकि आप अपना यूएएन नंबर बड़ी ही आसानी से पता कर सकते हैं


यदि आप अपना यूएएन नंबर जानना चाहते हैं तो इसे जानने के बहुत से तरीके हैं, जो अब हम आपको बताने जा रहे हैं।


पहला तरीका - अपने मोबाइल नंबर से पता करें अपना यूएएन नंबर।


आप अपना यूएएन नंबर बड़ी आसानी से, अपने मोबाइल नंबर की सहायता से पता कर सकते हैं , परंतु इसके लिए आवश्यक यह है कि आपका मोबाइल नंबर यूएएन पोर्टल से लिंक होना चाहिए तथा इसके साथ ही आपके यूएएन नंबर के साथ आपका आधार कार्ड तथा पैन कार्ड भी लिंक होना चाहिए। यदि आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड आपके यूएएन नंबर से लिंक है तथा इसके साथ ही अगर आपका मोबाइल नंबर भी यूएएन पोर्टल से लिंक है, तो आप निम्नलिखित तरीके से अपने मोबाइल नंबर के जरिए अपना यूएएन नंबर पता कर सकते हैं।


1. मिस कॉल से प्राप्त करें अपना यूएएन नंबर


यदि आप अपना यूएएन नंबर नहीं जानते, या फिर अपना यूएएन नंबर भूल गए हैं तो आप मिस कॉल देकर भी

अपना यूएएन नंबर पता कर सकते हैं इसके लिए आपको


  1. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 01122901406 पर मिस कॉल देनी है
  2. मिस कॉल देने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपका यूएएन नंबर लिखा होगा। यूएएन नंबर के साथ ही यहां पर आपको आपके PF कुल बैलेंस तथा अंतिम अंशदानकी जानकारी भी मिल जाएगी।


2. एसएमएस के जरिए प्राप्त करें अपना यूएएन नंबर


आप अपना यूएएन नंबर SMS के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आप


  1. सर्वप्रथम अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG टाइप करना है ( यदि आप हिंदी में जानकारी जानना चाहते हैं, तो आपको EPFOHO UAN HIN टाइप करना है )
  2. अब आपने इस मैसेज को ईपीएफओ द्वारा जारी किए गए नंबर 7738299899  पर भेज देना है
  3. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपका यूएएन नंबर, अंतिम अंशदान तथा कुल बैलेंस की जानकारी होगी।




3. ऑनलाइन पता करें अपना यूएएन नंबर


आप अपना यूएएन नंबर ऑनलाइन माध्यम से भी पता कर सकते हैं, ऑनलाइन माध्यम से अपना यूएएन नंबर जानने के लिए आप



  1. सर्वप्रथम यहां क्लिक करें ।
  2. अब आपको Know Your UAN का ऑप्शन देखने के लिए मिलेगा , यदि आपको ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो आप पेज को थोड़ा स्क्रोल करें
    Know Your UAN

  3. जब आपको Know Your UAN का ऑप्शन मिल जाए, तो आपने उस पर क्लिक कर देना है
  4. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, और यहां पर आपसे आपका मोबाइल नंबर ( Mobile Number ) तथा कैप्चा कोड ( Captcha Code जोकि इसी पेज पर एक बॉक्स में लिखा होगा ) मांगा जाएगा, आपने अपना मोबाइल नंबर तथा कैप्चा फिल कर देना है, तथा रिक्वेस्ट ओटीपी ( Request OTP ) की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
    UAN Number PF Account



  5. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी OTP ( वन टाइम पासवर्ड / One Time Password ) आएगा, अब आपने इस ओटीपी को ओटीपी वाले ऑप्शन के आगे फील कर देना है, तथा आपसे एक बार और कैप्चा ( Captcha Code ) भरने के लिए कहा जाएगा आप कैप्चा कोड भर दीजिए, तथा वैलिडेट ओटीपी ( Validate OTP ) के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
  6. अब आपके डिवाइस की स्क्रीन पर ओटीपी वैलिडेट सक्सेसफुली ( OTP Validate Successfully ) लिखा हुआ देखने के लिए मिल जाएगा
    How To Know UAN Number

  7. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, यहां पर आपने अपना नाम  ( Name )डालना है वह अपनी जन्मतिथि ( DOB )डालनी है, तथा इसके बाद आपको यहां पर आधार कार्ड ( Aadhar Card ) अथवा पैन कार्ड ( PAN Card ) का नंबर डालना है।
    UAN Number Without Adhar Card

  8. नोट -  आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड का नंबर, याद ना होने की स्थिति में आप अपने पीएफ अकाउंट का नंबर ( PF Account Number / Member Id ) डालिए।
  9. अब आपने कैप्चा कोड Captcha Code फील करना है, तथा Show My UAN के ऑप्शन पर क्लिक करना है
    UAN Number PF Account

  10. अब आपके सामने आपका UAN नंबर आ जाएगा।


वीडियो के माध्यम से जाने अपना यूएएन नंबर कैसे निकाल सकते हैं।







 दूसरा तरीका - अपने एचआर विभाग से संपर्क करें।


अपना यूएएन नंबर जानने का दूसरा तरीका यह है कि आप अपने एचआर विभाग से संपर्क करें, आपको वहां से अपना यूएएन नंबर पता चल जाएगा, यदि आपका आधार कार्ड या पैन कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आप यह तरीका अपना सकते हैं, इसमें आपको किसी भी प्रकार के ओटीपी को वेरीफाई करने की आवश्यकता नहीं होती है।



तीसरा तरीका -  अपने वेतन की रसीद को चेक करें


अपना यूएएन नंबर जानने का तीसरा तरीका जो हम आपको बताने जा रहे हैं इसमें भी आपके आधार कार्ड (  Aadhar Card ) तथा पैन कार्ड  ( PAN Card ) के मोबाइल नंबर से लिंक ( Mobile Number  Not Link ) होने की कोई भी आवश्यकता नहीं है, इसमें आपको बस यह करना है कि आपने अपने वेतन की रसीद को चेक करना है, वहां से आपको आपके यूएएन की जानकारी मिल जाएगी।