उत्तराखंड बोर्ड के पुराने प्रश्न पत्र कैसे डाउनलोड करें ?
उत्तराखंड बोर्ड शिक्षा परिषद् ( UTTRAKHAND BOARD OF SCHOOL EDUCATION ), भारत के राज्य उत्तराखंड का राज्य शिक्षा बोर्ड है, तथा हर वर्ष यहाँ लाखों छात्र प्रवेश लेते हैं तथा अपनी बोर्ड की परीक्षाओं को देते है। इसकी स्थापना 9 फरवरी 1996 को रामनगर में हुई थी।
प्रिय पाठको मेरा नाम पंकज पपनै हैं, तथा आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप कैसे उत्तराखंड बोर्ड के पुराने प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं ।
उत्तराखंड बोर्ड के पुराने प्रश्न पत्र ( Old Question Papers/ previous Yerar Question Papers ) कैसे डाउनलोड करें ?
अधिकतर छात्रों के मन में यह प्रश्न होता है उनकी आने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में किस प्रकार के प्रश्न आएंगे। ऐसे में यदि उन्हें पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र ( Old Question Papers ) मिल जाए तो उन्हें यह अंदाजा लगाने में आसानी हो जाती है, उनकी आने वाली परीक्षाओं में आने वाले वाले प्रश्न कैसे हो सकते है , इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप उत्तराखंड बोर्ड के पुराने प्रश्न पत्रों ( Previous Year's Question Papers ) को कैसे डाउनलोड कर सकते है। आज के इस लेख पूरा पढ़ने के बाद आप उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं तथा 12वीं के किसे भी विषय के पुराने प्रश्न पत्र ( Old Question Papers / Previous Year's Question Papers ) अपने फोन अथवा कंप्यूटर में डाउनलोड कर पायेंगे।
उत्तराखंड बोर्ड के पुराने प्रश्नपत्र ( Previous Year's Question Papers ) डाउनलोड करने का तरीका -
यदि आप उत्तराखंड बोर्ड के पुराने प्रश्न पत्र ( Previous Year's Question Papers ) डाउनलोड करने चाहते है तो सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in/ पर जाए अथवा यहाँ क्लिक करे।
अब आपके सामने एक इस प्रकार का पेज खुल जाएगा , जैसा आप ऊपर देख पा रहे है
नोट- यदि आप फ़ोन का प्रयोग कर रहे है तो अपने इंटरनेट ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड़ पर ले आये।
अब आप पेज के दाहिनी तरफ के मेनू को देखे वहां पर आपको OLD / MODEL QUESTION PAPERS का ऑप्शन दिखेगा ।
आप OLD / MODEL QUESTION PAPERS के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा , यहाँ से आप उत्तराखंड बोर्ड के पुराने पेपर ( Old Year's Question Papers ) और मॉडल पेपर ( Model Paper's ) तथा प्रश्न बैंक ( Question Bank ) डाउनलोड कर सकते हैं।
अब आपके सामने पुराने प्रश्न पत्र का ऑप्शन आएगा अब आप यहाँ से वर्ष का चयन करे , तथा उसके बाद अपने विषय का चयन करे ऐसा करते ही प्रश्न पत्र आपके मोबाइल अथवा कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगा ।
आसान चरणों में ---
1. सबसे पहले यहाँ क्लिक करें।
2. अब दाहिने तरफ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब आपके सामने प्रश्न पत्रों कि लिस्ट आ जायेगी ।
4. वर्ष का चयन करके विषय पर क्लिक करें और आपका प्रश्न पत्र डाउनलोड हो जायगा।
अगर आपको हमारे इस लेख से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप हमे जरूर बताये।